महानगरों से मजदूरों का पलायन। कोरोना वायरस के प्रसार के बीच सख्त लॉकडाउन की शंकाओं ने एक बार फिर मजदूरों के लिए संकट पैदा कर दी है। पिछले साल की स्थिति से वाकिफ श्रमिक दिल्ली, चेन्नई, मुंबई जैसे महानगरों से अपने गृह राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान की ओर लौट रहे हैं।
दिल्ली सरकार की ओर से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा के बाद मंगलवार को यहां बस स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोग शहर छोड़ने के लिए इकट्ठा हुए। उन्हें डर है कि अगर देशव्यापी लॉकडाउन होता है तब पिछले साल की तरह उन्हें सैकड़ों किलोमीटर चलने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ जाएगा। पिछले साल, सैकड़ों प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक परिवहन के अभाव में शहर से पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े थे।