स्कूल विलय सम्बंधी सीएम जनसंवाद शिकायत प्रकरण पर डीएसई ने किया जॉच

Approved by Anonymous (not verified) on Sun, 01/20/2019 - 20:58

गुमला: घटगॉव पंचायत अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित नव उत्क्रमित प्राथमिक विधालय महलीटोली सोसो को गुमला शहरी क्षेत्र के वार्ड न० -1 मे अवस्थित राजकीयकृत प्राथमिक विधालय कदमटोली में शिक्षा विभाग द्वारा विलय करने का मामला मुख्यमंत्री जनसंवाद में पहुँचने के उपरॉन्त जिला शिक्षा अधीक्षक जय गोविन्द सिंह ने आज दोनो स्कूल क्षेत्र में भ्रमण कर स्कूली बच्चे के अभिभावको से मिलकर उन्हे समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नव उत्क्रमित प्राथमिक विधालय महलीटोली के अभिभावक गण विलय वाले उस राजकीयकृत प्राथमिक विधालय कदमटोली में बच्चो को नही भेजने की बात कहते हुए रोष व्यक्त किया गया और कहा गया कि " हमारे बच्च

Sections

भठ्ठी तालाब के समीप छुरा मारकर एक की हत्या करने के दो नामदर्ज अभियुक्त गिरफ्तार

Approved by Anonymous (not verified) on Fri, 01/18/2019 - 20:41

गुमला: विगत दिनों गुमला शहरी क्षेत्र के भठ्ठी तालाब के समीप मेला मैदान में जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक सद्दाम हुसैन की छुरामार कर हत्या कांड की घटना को अंजाम दिया गया था और इस हत्या को लेकर कानून व्यवस्था पर अनेको सवाल खड़े हुए थे।

Sections

टाउन हाॅल मैदान में 17 फरवरी को आयोजित होगा विधिक सशक्तिकरण शिविर

Approved by Anonymous (not verified) on Wed, 01/16/2019 - 20:28

गुमला: नालसा एवं झालसा के दिशा निर्देश पर वर्ष 2019 का पहला विधिक सशक्तिकरण शिविर डालसा गुमला द्वारा 17 फरवरी 2019 को टाउन हाॅल परिसर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। आयोजन का निर्णय डालसा गुमला द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला संदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपायुक्त सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक गुमला अश्विनी कुमार सिन्हा एवं प्राधिकार के सचिव बिनोद कुमार की उपस्थिति में लिया गया। 

Sections

फुल विक्रेता को फुल सजाने के बहाने बुलाकर अज्ञात अपराधियों ने कर दी हत्या

Approved by Anonymous (not verified) on Wed, 01/16/2019 - 20:22

गुमला: बेखौफ फिर से गुमला में लोगों की हत्या की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर मालाकार को मंगलवार की शाम वक्त फोन आया था कि फूलो की साज्ज सज्जा के लिए आ जाइएं शंकर मालाकार जो बेहद शांति प्रवृति के व्यक्ति थे जब घर नही लौटे तो परिजनों को चिंता सताने लगी उन्होनें फोन लगाया तो लगातार स्वीच ऑफ का संकेत पाकर परिजनों में दहशत और किसी अनहोनी की घटना से मन में उथल फूतल होने लगी उन्होनें शंकर मालाकार की जहां भी बना काफी खोज बिन किएं पुलिस को भी इसकी सूचना मिलते ही लापता हुए मालाकार का पता लगाने का काफी प्रयास किया पर बुधवार को ही दुसरे दिन गुमला से सटे करमटोली, फुलवारटोली में उसका शव बरामद

Sections

ऐतिहासिक है मकर संक्रांति में लगने वाला नागफेनी मेला सह रथ यात्रा

Approved by Anonymous (not verified) on Sun, 01/13/2019 - 19:08

गुमला: नागफेनी के ऐतिहासिक जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर का है विशेष महत्व, मकर संक्रांति 14 जनवरी को अवसर पर यहां वर्षों लगता है मेला और  निकलती है  रथ यात्रा।गुमला  से 18 किलोमीटर दूर दक्षिणी कोयल नदी नागफेनी के तट पर बांस झुंड के समीप अवस्थित भगवान जगन्नाथ महाप्रभु के ऐतिहासिक मंदिर का विशेष महत्व है। ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण रातुगढ़ के महाराजा स्वर्गीय रघुनाथ साय के द्वारा विक्रम संवत 1731ईस्बी में कराई गई थी। जोकि मंदिर के भवन में भी खुदा हुआ है रघुनाथ साय के द्वारा निर्मित पतित पावन शक्ति भक्ति एवं असीम अनुकंपा के प्रतीक भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का यह मंदिर प्रकृति के इस छोटे छोटे शीला खंडों

Sections

गुमला एसपी ने मासीक अपराध गोष्ठी में दिए अनेकों निर्देश

Approved by Anonymous (not verified) on Sat, 01/12/2019 - 18:49

आगामी लोकसभा चुनाव2019 में शांतिपूर्ण हो संवेदनशील होकर कार्य करें- एसपी गुमला

 

गुमला: गुमला पुलिस लाईन में गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मासीक अपराध की गोष्ठी में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई इस गोष्ठी में  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार चैनपुर ,दीपक कुमार बसिया, विमल कुमार गुमला,विकास कुमार पान्डेय पुलिस उपाधीक्षक मुखयालय गुमला, देवेन्द्र कुमार वर्मा पुलिस निरिक्षक गुमला अंचल, जुलेन शिशिर मुर्मू पुलिस निरिक्षक चैनपुर अंचल व पुलिस निरिक्षक सह थाना प्रभारी राकेश कुमार सहित सभी थाना प्रभारी की उपस्थिति दर्ज थी।गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने चर्चा में अनेक बिन्दूओं पर निर्देश दिए जैसे, अनुशासन सहित साफ सुथरे वर्दी में रहें एवं सप्ताह में ए

Sections

शिबू सोरेन के जन्मदिवस पर जुलूस एवं मरीजों के बीच फल वितरण किया गया 

Approved by Anonymous (not verified) on Fri, 01/11/2019 - 20:59

गुमला: झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो और केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के 75वें जन्मदिन के अवसर पर गुमला जिला मुख्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला परिषद सदस्य और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सरोज लकड़ा  और लालदेव भगत के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया और झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसके साथ ही सदर अस्पताल मेें सरोज लकड़ा हेंब्रोम के द्वारा सभी मरीजों के बीच फलोंं मेें नारंगी और सेव का वितरण किया गया। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्य मोहम्मद फैजान महावीर उरांव मोहम्मद कैस मोहम्मद नौशाद मोहम्मद मोहम्मद सादिक , स

गढगांव पंचायत सोसो महली टोली के स्कूली बच्चे हो रहे हैं बर्बाद- स्कूल विलय से अभिभावक हैं नाराज

Approved by Anonymous (not verified) on Thu, 01/10/2019 - 23:56

गुमला: जिला मुख्यालय के गुमला प्रखण्ड के गढगॉव पंचायत अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में  अवस्थित कक्षा-01 से 05 का एक उत्क्रमित प्राथमिक विधालय सोसो महलीटोली का गलत ढंग से शहरी क्षेत्र के वार्ड न०-1 में अवस्थित उत्क्रमित प्राथमिक विधालय कदमटोली में विलय करने तथा अभिभावक गणो के विरोध व सी०एम० जनसंवाद में शिकायत लम्बित रहने पर उत्क्रमित प्राथमिक विधालय महलीटोली के बच्चो पर बुरा असर पड रहा है l विलय हुए उत्क्रमित प्राथमिक विधालय कदमटोली में गढगॉव पंचायत के अभिभावक गणो के द्वारा अपने बच्चे को नही भेजी जा रहा है, अभिभावको का कहना है हमारे बच्चे " गॉव के  उत्क्रमित प्राथमिक विधालय महलीटोली " में ही पढ

Sections

डाकिया योजना के तहत् बिरहोर परिवार को राशन का वितरण

Approved by Anonymous (not verified) on Tue, 01/08/2019 - 09:53

गुमला: उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग द्वारा 06 जनवरी को आंजन मंदिर मोड़ के समीप डाकिया योजना के तहत् किया गया। उपायुक्त ने विगत 27 दिसम्बर को आंजन पंचायत के हरिणाखाड़ क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांव के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए थे। उन्होनेंं आदिम जन जातियों की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए कई निर्देश दिए थे। 06 जनवरी को पणन पदाधिकारी अरूण कुमार की अगुवाई में आंजन मंदिर मोड़ के समीप 14 आदिम जन जाति परिवारों के बीच डाकिया योजना अंतर्गत 35-35 किलोग्राम अनाज का वितरण किया गया। हरिनाखाड़ गांव के विरहोर आदिम जनजाति परिवारों के बीच डाकिया योजना के तहत् खाद्यान्न वितरण के दौरान आंजन पंचा

ग्राम विकास संस्था का 40वाँ स्थापना दिवस समारोह नगर भवन गुमला में संपन्न

Approved by Anonymous (not verified) on Tue, 01/08/2019 - 09:41

गुमला: ग्राम विकास संस्था का 40वाँ स्थापना दिवस समारोह ललित उराँव नगर भवन गुमला में आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय जनजातिय मामले के राज्य मत्री श्री सुदर्शन भगत, विधायक सिमडेगा श्रीमति बिमला प्रधान, निदेशक ग्राम विकास लिवी जाॅनसन, प्रमुख पालकोट श्रीमति सुकांति देवी, प्रमुख रायडीह स्माइल कुजुर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। निदेशक ग्राम विकास श्री लिवी जाॅनसन ने संस्था का संक्षिप्त परिचय दिया एवं आगे की गतिविधियों के बारे में उपस्थित लोगों से साझा किया। उन्होंने कहा ग्राम विकास संस्था 1979 से पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीणों की अजीविका,

Sections