रांची: 4913 पंचायत सचिव व लिपिक अभ्यर्थियों की अंतिम मेघा सूची जारी को लेकर झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख और प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को वार्ता हुई। प्रतिनिधि गुलाम़ हुसैन, रमेश लाला ,सवीती कुमारी, मनीश वर्मा, निहाल शर्मा व अन्य के साथ रांची स्थित कांग्रेस भवन में नियुक्ती पुरा करने को लेकर हुई इस वार्ता में मंत्री बादल ने कहा कि कांग्रेस पंचायत सचिव व लिपिक की नियुक्ति कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिनिधियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 15 November के पहले कैबिनेट बैठक में विगत 2017 में निकली 3088 पदो के लिए पंचायत सचिव व लिपिक का झारखंड हाई कोर्ट द्वारा निर्णय आने के बाद सरकार अब तक नियुक्ती नही करा रही है इसको लेकर ठोस निर्णय लिया जाएगा। वार्ता में मौजूद अन्य कांग्रेस के सदस्य टीम ने भी आश्वस्त किया कि पंचायत सचिव की नियुक्ति सरकार समय बद्ध तरीके से पूरा करा लेगी. वार्ता के बाद प्रतिनिधियों ने कहा कि 15 नवंबर से पहले सरकार कैबिनेट बैठक में पंचायत सचिव का़ नियुक्ती पर अगर सरकार नियुक्ती को लेकर कोई ठोस निर्णय नही लेती है तो फिर से पंचायत सचिव व लिपिक अभ्यर्थियों का सत्याग्रह आन्दोलन जारी होगा।