डुमरी में 10.10 किलो के दो केन बम बरामद 

:: कमलनयन ::

गिरिडीह: जिले के नक्सल प्रभावित  डुमरी थाना क्षेत्र के ढिबरा पहाड़ी में, गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो केन बम को बरामद किया है ၊ इस दौरान डुमरी एसडीपीओ और सीआरपीएफ 154 बटालियन एवं रांची से आई बीडीडीएस जगुआर की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चला कर दोनों केन बमों को डिफ्यूज किया၊  दोनों केन बम 10-10 किलो के बताए जा रहे हैं।इस दौरान डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों के द्वारा किसी मतदान केंद्र में बम लगाने की कोशिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया है।वहीं घटना के बाद से पुलिस लगातार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Sections

भूअर्जन विभाग के अमीन को 5 हजार घूूस लेते एसीबी ने पकड़ा

Approved by Anonymous (not verified) on Sat, 02/02/2019 - 23:09

:: कमलनयन ::

गिरिडीह भू-अर्जन कार्यालय में कार्यरत अनुबंध अमीन राकेश सिंह को शुक्रवार को धनबाद भष्ट्राचार निरोधक शाखा एसीबी की टीम ने रंगेहाथ घूस लेते दबोचा। धनबाद एसीबी के पदाधिकारियों ने सारी कार्रवाई को धनबाद की महिला दडांधिकारी द्वीपमाला के नेत्तृव में अंजाम दिया। तीन अलग-अलग वाहनों में मौजूद टीम में डीएसपी के अलावे एसीबी के एसआई केएन सिंह समेत कई पदाधिकारी व जवान शामिल थे। एसीबी ने घूसखोर अमीन राकेश सिंह को धनबाद के तोपचांची निवासी देवेन्द्रनाथ अग्रवाल से परिवहन कार्यालय के समीप एक चाय-पकौड़ी की दुकान में पांच हजार रंगेहाथ लेते दबोचा। इसके बाद एसीबी के पदाधिकारी शिकायतकर्ता और आरोपी अमीन को भू-अर्जन

9 वर्ष पुराने मामले में देवरी के तत्कालीन सीओ गिरफ्तार, जेल

Approved by Anonymous (not verified) on Fri, 01/25/2019 - 10:25

गिरिडीह: फर्जी तरीके जमीन की खरीद बिक्री के मामले को लेकर 9 वर्ष पूर्व दर्ज एफआईआर में नामजद देवरी के तत्कालीन अंचलाधिकारी दिलीप महथा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिलीप की गिरफ्तारी देवरी पुलिस ने देवघर स्थित उनके आवास से की गयी है. गिरफ्तारी के बाद देवरी पुलिस ने दिलीप को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया. हालांकि जेल जाने से पूर्व आरोपी तत्कालीन सीओ ने खुद को बेकसूर बताया.

Sections

शिक्षकों का उमड़ा सैलाब,सरकार के खिलाफ निकाले भड़ास

Approved by Anonymous (not verified) on Tue, 01/15/2019 - 20:25

पारा शिक्षक संघ ने मनाया 16 स्थापना दिवस सह प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन

 

गिरिडीह: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रविवार को सरिया स्टेडियम में उतरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन 16 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें लगभग 20000 पारा शिक्षक उपस्थित हुए। इसके पूर्व सरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में पारा शिक्षकों का एकत्रीकरण किया गया। जहां से रैली की शक्ल में 4 किलोमीटर की दूरी तय कर सरिया स्टेडियम पहुंचे। इस बीच झारखंड सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की गई। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।पश्चात प्रदेश व विभिन्न जिलों से आए पारा शिक्षक नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।अपने संबोधन में एकीकृत पार

Sections

गिरिडीह से दो नक्‍सली गिरफ्तार

Approved by Anonymous (not verified) on Thu, 01/10/2019 - 22:11

पीरटांड, गिरिडीह, संवाददाता ।पीरटांड़ से बार बार मिल रही सफलता के बाद गिरिडीह पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पीरटांड़ व खुखरा दोनो थाना क्षेत्र के एक एक नक्सली को गिरफ्तार कर गुरुवा र को जेल भेज दिया है।यह दोनों गिरफ्तारी कुड़को के जंगल पहाड़ी से विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तारी की गई है।गिरफ्तारी टीम में एएसपी दीपक कुमार,खुखरा थाना प्रभारी अनिल उरांव,पीरटांड़ थाना प्रभारी उपेंद्र राय,हरलाडीह के सहायक कमांडेंट अमर कुमार शामिल थे।खुखरा थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि कुड़को के जंगल पहाड़ी में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के घमभरिया निवासी गुलुआ सोरेन उर्फ सुरेश सोरेन व कुड़को निवासी शीबा तुर

Sections

घाघरा व बिशुनपुर थाना क्षेत्र में हुई बलात्कार की घटना में पांच दुष्कर्मी गिरफ्तार

Approved by Anonymous (not verified) on Tue, 01/08/2019 - 09:48

घाघरा थाना क्षेत्र में हुई अलग- अलग बलात्कार की दो घटनाओं में चौबीस घंटे में आरोपी पकड़े गए- एसपी गुमला।

 

गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र में हुई दो बलात्कार की घटना में पुलिस की दबिश से 24घंटे के अन्दर ही चार आरोपी गिरफ्तार किएं गए वही बिशुनपूर थाना क्षेत्र में भी करीब एक माह पूर्व हुई बलात्कार का एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने सभी आरोपी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश करते हुए कहा कि घाघरा थाना क्षेत्र कांड़ संख्या02/2019दिनांक6जनवरी बड़काडीह में हुई बलात्कार का आरोपी जोगिया उरांव      एवं घाघरा थाना क्षेत्र कांड़ संख्या3/2019को6 जनवरी को हुई नाबालिक से दुष्कर्म की घटना में आरोपी राजकुमार उरांव, विपुल उरांव, व संदीप उरांव की गिरफ्तारी के अलावा पुलिस अभियान में एक माह पू

Tags

साइबर अपराधी को कोलकाता पुलिस ने दबोचा

Approved by Anonymous (not verified) on Sat, 01/05/2019 - 08:51

तिसरी: 4 जनवरी लोकाय थाना के अंतर्गत लोकाय नयनपुर गांव से साइबर अपराध के आरोप में कलकत्ता पुलिस टीम ने घर से शुक्रवार शुबह को  एक युवक दौलत कुमार मंडल को धर दबोच लिया। जिसे टीम लोकाय थाना ले गयी। आरोपी के परिजन व सहयोगियों ने थाना के सामने जमकर विरोध किया।सुचना मिलने पर लोकाय थाना से आरोपी व कलकत्ता पुलिस टीम को इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दर्जनों पुरुष व महिला पुलिस बल के स्कॉट कलकत्ता रवाना के लिये तिसरी तक किया गया।जानकारी के अनुसार कलकत्ता अंतर्गत लेक थाना में मंजुला दत्ता के खाता से एक लाख पचास हजार रुपये निकल जाने की शिकायत बीते 11 नवम्बर को की गयी थी।जिसके आलोक में कलकत्ता पुलिस टीम ने

नकली ताज ब्रांड सरसों तेल बनाने वाली फैक्ट्री का भडाफोड

Approved by Anonymous (not verified) on Thu, 01/03/2019 - 21:04

गिरिडीह : बगोदर सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल ने गुरूवार की सुबह बगोदर स्थित तेली टोला में छापेमारी कर नकली ताज ब्रांड सरसों तेल बनाने वाली फैक्ट्री का भाडाफोड किया है।जिसमें   बगोदर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू के गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली ताज ब्रांड सरसों तेल,व केमिकल्स तथा  नकली ताजमहल आटा समेत अन्य सामग्री को जब्त कर मौके तीन मजदूर को गिरफ्तार किया।जबकि कारोबारी फरार है।वहीं पुुुलिस कारोबारी दिलीप कुमार साहु की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गोदाम के बाहर खडे तीन वाहन को भी जब्त कर थाना ले आया है ।और गोदाम को सील कर दिया है । एसडीओ की छापेमारी इस गौरखधं

नक्‍सलवाद पर गिरिडीह में 'भटके राही' का मंचन

गिरिडीह: जिले के नक्सल प्रभावित  पीरटांड थाना क्षेत्र के चिरकी स्थित डाक घर के समीप भटके राही नामक नाटक का मंचन किया गया। गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर आयोजित इस नाटक में झारखंड के युवा वर्ग जो नक्सल में जाकर बर्बाद हो रहे हैं तथा झारखंड को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं इसे भी दिखाया गया।अंतिम में जो युवा भटक गए थे वे पुनः नक्सलियों के दस्ते को छोड़कर घर को लौट गए और पुलिस के समक्ष  आत्मसमर्पण किया।पुलिस के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को भी बताया गया।बता दें कि झारखंड के चाईबासा की संस्था इंद्रधनुष अपने कलाकार अनुपम गोस्वामी ,निर्देशक गोस्वामी,संतोष पोदार,नेहा कुमारी,अमित कुमार,सि

बगोदर के प्रवासी मजदूर समीरउद्दीन की मुम्बई में मौत

Approved by Anonymous (not verified) on Tue, 01/01/2019 - 09:00

बगोदर/गिरिडीह: बगोदर व आस पास क्षेत्रो की एक के बाद एक लगातार हो रही प्रवासी मजदूरों की मौत का शिलशिला नहीं थम रहा है।घरगुल्ली काली चाट्टान की मजदूर की मौत पर उनके परिजनों की आंसू सूखा ही नहीं था कि बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला गांव के प्रवासी मजदूर समरउदीन अंसारी 40 वर्ष पिता स्व हबीब अंसारी की मौत मुंबई के ओडला में मंगलवार सुबह को हो गयी।परिवार वालो के मुताबिक सोमवार को वह रात को खाना खाने के बाद सो गया और रात को ही सोये-सोये उनकी मौत हो गयी।वह रेडिमेंट गार्मेंट में वह सिलाई कर अपने परिवार का भरण.पोषण करता था।इसकी जानकारी मिलते ही पत्नी खातिजा खातून व बुढ़ी माँ  बसीरन खातून व मासूम बच्चे र

Sections