सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले के सभी 22 आरोपी बरी

मुंबई: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने संतोषजनक गवाहों और सबूतों के अभाव में शुक्रवार को सोहराबुद्दीन शेख, तुलसीराम प्रजापति मुठभेड़ और कौसर बी दुष्कर्म व हत्या मामले में सभी 22 आरोपियों को बरी कर दिया। विशेष अदालत के न्यायाधीश एस.जे. शर्मा ने कहा, "2005 के मुठभेड़ मामलों में साजिश और हत्या का जुर्म साबित करने के लिए पेश सबूत और गवाह संतोषजनक नहीं हैं।"

अदालत ने कहा कि मामलों में परिस्थिजन्य साक्ष्य ठोस नहीं हैं।

Tags

बुलंदशहर के मुख्य आरोपी ने खुद को बेकसूर बताया

गौरतलब है कि योगेश राज ने ही सोमवार को गोकशी की एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस वारदात के बाद से वह गायब है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार प्रेस वार्ता के दौरान उसका नाम लेने से बचते नजर आए, जबकि तहरीर में तीन बार योगेश राज का नाम लिखा है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर मामले में अभी पुलिस ने सिर्फ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन मामले का मुख्य आरोपी योगेश राज अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी वह फरार है। पुलिस भी इस पर कुछ नहीं बोल रही है। वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है। बुधवार को योगेश का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपने को निर्दोष बता रहा है। वीडियो में योगेश ने कहा है, "स्याना में हुई घटना में पुलिस उसे अपराधी बताने में तुली हुई है। जबकि वहां दो घटनाएं हुई थीं। पहली घटना स्याना के नजदीक एक गांव महाव में गोकशी को लेकर हुई थी, जिसकी सूचना पर मैं अपने साथ

Tags

बुलंदशहर हिंसा: ट्रॉली भरकर लोग लेकर पत्थरबाजी करने पहुंचा था बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज

'भीड़ ही ट्रॉली लेकर आई और उसमें अवशेष डाले और कहा कि हम थाने जाकर जाम करते हैं। हमने इस पर मना किया और कहा कि हम माहौल खराब नहीं करना चाहते। लेकिन भीड़ नहीं मानी।' जब उनसे पूछा गया कि हिंसा करने वाले लोग कौन थे तो उन्होंने कहा, 'हम नहीं बता सकते कि भीड़ में बजरंग दल के लोग थे या नहीं।'

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना गांव में गोकशी के शक में फैली हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत के बाद राज्य पुलिस ऐक्शन में आ गई है। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी तथा बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इस हिंसा मामले में अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 87 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस आज बताया कि 6 टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी कर रही है। 

Tags

गिरिडीह : निस्ठुर पति ने मॉ बेटी की गलारेत कर हत्या की

Approved by Anonymous (not verified) on Wed, 12/05/2018 - 19:57

गिरिड़ीह : निष्ठुर पति ने अपनी एक साल की दुधमुँही बच्ची और मॉ की गला रेतकर ह्त्या कर दी। मामला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के गजाधर गावँ का हैा बताया गया कि कोसल देवी अपनी एक साल की बच्ची सोनिया कुमारी के साथ सोयी हुई थी। मंगलवार की देर रात  कोसल देवी का पति होरिल सिंह घर में आया और द्यारदार हथियार से दोनो माँओंर बेटी का गला रेत कर मारडाला।हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार होगया।बुधवार की सुबह गॉव में इस घटना को लेकर सनसनी फेल गयी। डुमरी पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा।बताया गया कि पुलिस ह्त्या के कारणों की पड़ताल में जूट गये है।

Tags

बेंगाबाद : भाजपा नेता सुरेंद्र बर्मन पर लगा रंगदारी मांगने का आरोप, थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

Approved by Anonymous (not verified) on Wed, 12/05/2018 - 19:56

बेंगाबाद(गिरिडीह): थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुखिया सह प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा ने भाजपा नेता सुरेंद्र बर्मन एवं उनके सहयोगियों पर संगीन आरोप लगाते हुए बेंगाबाद थाने में मामला दर्ज कराया है। मुखिया महेंद्र वर्मा ने दिए गए आवेदन में  महेश वर्मा, गजानंद वर्मा, भाजपा नेता सुरेंद्र बर्मन और उनके भाई अनिल बर्मन समेत अन्य सोलह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कार्रवाई की मांग की है। श्री वर्मा ने आरोप लगाया है कि महेश वर्मा और सुरेंद्र बर्मन आदि ने मिलकर उनकी रैयती जमीन पर लगे दो हजार से अधिक फलदार पौधों को काटकर बर्बाद कर दिया और उन्हें दो करोड़ रुपये राजस्व

Sections
Tags

पूर्व कोयला सचिव को 3 साल की जेल

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता और तीन अन्य पूर्व सरकारी अधिकारियों को बुधवार को तीन साल कारावास की सजा सुनाई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर ने गुप्ता और दोनों पूर्व अधिकारियों के.एस. क्रोफा और के.सी.समरिया पर 50,000 का जुर्माना भी लगाया है। 

न्यायाधीश पारासर ने विकास मेटल एंड पॉवर लिमिटेड (वीएमपीएल) के प्रबंध निदेशक विकास पटनी और इसके अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता आनंद मलिक को चार साल जेल की सजा सुनाई है।

Tags

गोली मारकर ग्रामीण को घायल करने वाले तीन नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

Approved by Anonymous (not verified) on Mon, 12/03/2018 - 20:28

गुमला: रायडीह थाना कांड संख्या 52/18 में नामदर्ज तीन अभियुक्तो क्रमश: भुवनेश्वर गोप पिता, रामा गोप कापुडीह चापा चोली थाना रायडीह निवासी सहित इसी गांव के सिलोचना देवी पति शंकर गोप एवं सीता देवी पति कजरू गोप दोनों नामदर्ज महिला अभियूक्तों को क्रमश: कोकरो टोली एवं कापुडीह से 2व3 दिसम्बर को गिरफ्तारी कर आज गुमला कारा भेजा गया इसकी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले महिने नवंबर की27एवं28 की मध्य रात्रि समय ग्राम कोरकोटोली थाना क्षेत्र रायडीह में मुन्नू सिंह पिता स्व.विश्मभर सिंहनिवासी को उसके घर के उपर चढकर गोली मारी गई थी जिसका इलाज चल रहा है उपरोक्त

Sections
Tags

चाकू की नोंक पर पांच लाख संपति की डकैती

Approved by Anonymous (not verified) on Tue, 11/27/2018 - 18:53

गिरिडीह: तिसरी थाना अंतर्गत तिसरी चौक पर एक निजी  कंपनी के कर्मचारी अनिमेष राम के आवास पर सोमवार देर रात अपराधियों ने धावा बोला और चाकू की नोंक पर पर चार लाख रुपये नगदी व जेवरात लूट लिया। सूचना मिलने पर तिसरी पुलिस जांच में जुट गई है।

Sections
Tags

पंजाब : ग्रेनेड हमले में 3 मरे, आतंकी हाथ होने की आशंका

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले में रविवार को राजसांसी इलाके में एक धार्मिक सभा में मोटरसाइकिल से चेहरा ढक कर आए दो युवकों ने ग्रेनेड फेंक दिया, और इस हमले तीन लोग मारे गए, जबकि 10 घायल हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि यह हमला अमृतसर से करीब 15 किलोमंीटर दूर स्थित अदिलवाला गांव में निरंकारी सत्संग भवन में हुआ।

पुलसि ने बताया कि घायलों को अमृतसर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। सभी पीड़ित आसपास के गांवों के निरंकारी अनुयायी हैं, जो रविवार को साप्ताहिक धार्मिक सभा के लिए जुटे थे। 

Sections
Tags

बिहार की भगोड़ी मंत्री की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू

पटना: बिहार पुलिस ने मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह दुष्कर्म कांड से जुड़े हथियार के एक मामले में अदालत के आदेश के बाद शनिवार को भगोड़ी घोषित पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की। बेगूसराय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा, "संपत्ति जब्ती नोटिस उनके आवास पर चिपका दिया गया है और पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।"

मंजू वर्मा के पटना व बेगूसराय स्थित आवासों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापे के दौरान 50 जिंदा कारतूस बरामद किए थे, जिसके बाद से वर्मा पर हथियार अधिनियम के तहत गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

Sections
Tags