शाह को काबू में रखें मोदी वरना वे बंगाल में दंगा भड़का देंगे!

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

एक रैली के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी को गृह मंत्री अमित शाह को काबू में रखना चाहिए। प। बंगाल के मेमारी में एक रैली के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी को गृह मंत्री अमित शाह को काबू में रखना चाहिए। वे बंगाल में दंगे भड़का सकते हैं। ममता ने आरोप लगाया कि अमित शाह पुलिस पर गलत काम करने के लिए दबाव बना रहे हैं। 

टीका के लिए वैक्सिन है नहीं, फिर कैसा 'टीका उत्‍सव'!

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

आपदा को इवेन्‍ट में बदलने के लिए चर्चित हमारे प्रधानमंत्री ने गुरूवार को घोषणा की थी कि देश 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्‍सव मनायेगा। 11 अप्रैल को ज्‍योतिबा फुले और 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर का जन्‍मदिवस है। इस दौरान अभियान चलाकर ज्‍यादा से ज्‍यादा वैक्सिनेशन करने का आव्‍हान किया था मोदी जी ने। साथ ही कहा कि इसके लिये टीका केंद्रों की संख्‍या बढ़ानी पड़ तो बढ़ायें। लेकिन आज देश में हालात इसके ठीक उलट दिखाई दे रहे हैं। महाराष्‍ट्र में वैक्सिन के डोज समाप्‍त होने के कारण दर्जनों टीका केंद्र बन करने पड़े। महाराष्‍ट्र सरकार केंद्र पर सौतेला व्‍यवहार का आरोप लगाती रही। अब इधर बिहार और आंध्र

सुप्रीम कोर्ट ने देशमुख की याचिका को किनारे किया, CBI जांच में दखल से इंकार

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

मुंबई हाई कोर्ट की ओर से  सीबीआई जांच के आदेश के खिलाफ गुहार लगाने वाले महाराष्‍ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया।  सीबीआई की तरफ से की जा रही प्राथमिक जांच जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हर मामला शीर्ष अदालत में नहीं लाया जा सकता। ऐसा करने से एक ढह रही प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी।

अपहृत कमान्‍डो को नक्‍सलियों ने छोड़ा, मध्‍यस्‍थों व पत्रकारों को सौंपा

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

अपहृत कोबरा कमान्‍डो राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों ने छोड़ दिया है। राकेश्‍वर को वृहस्‍पतिवार को सात पत्रकारों और तीन स्‍थानीय गणमान्‍य लोगों के दल के सुपूर्द कर दिया गया। यह दल नक्‍सलियों से मिला। इस दल में पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत व हेमला सुखमती शामिल थे। बताया जा रहा है कि राज्‍य सरकार ने इन्‍हें मध्‍यस्‍थ के तौर पर भेजा था। साथ ही सैकड़ों की संख्‍या में ग्रामीण भी इन लोगों के साथ शामिल थे।  नक्सलियों के बुलावे पर जवान को रिहा कराने कुल 11 सदस्यीय टीम बस्तर के बीहड़ में वार्ता दल समेत पहुंची थी। राकेश्वर सिंह को छोड़े जाने की खबर के बाद उनके परिव

चुनाव बाद कांग्रेस बंगाल में ममता के साथ जाएगी?

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी से यह सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि राजनीति में कुछ भी मुमकिन है। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन ममता बनर्जी को बहुमत ना मिलने पर टीएमसी का समर्थन करेगा? इसके जवाब में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह एक पूरी तरह से काल्पनिक सवाल है। हम खुद के बूते राज्य में सरकार बनाएंगे। हमें नहीं पता कि हमारे गठबंधन को कौन दूसरे लोग समर्थन करेंगे और यह भी नहीं पता कि अगर ममता बनर्जी चुनाव हारती हैं तो कहां जाएंगी?

ममता को चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में जवाब दें

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों से वोट करने की अपील को लेकर ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने कड़ा रूख अपनाया है। इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए बनर्जी को नोटिस जारी कर अगले 48 घंटे में नोटिस का जवाब मांगा है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अगुवायी वाली बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात ममता बनर्जी की शिकायत की थी।

भयावह होंगे पूर्ण लॉकडाउन के नतीजे : WHO वैज्ञानिक

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

भारत में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद बढ़ती पाबंदियों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑरगनाइजेशन ) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने पूर्ण लॉकडाउन को लेकर चेताते हुए कहा है कि इसके परिणाम भयावह होंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वामीनाथन ने नागरिकों से कोरोना की दूसरी लहर का सही तरीके से सामना करने की अपील की. स्वामीनाथन ने कहा, ‘हमें तीसरी लहर के बारे में सोचने और पर्याप्त लोगों को टीका लगाए जाने तक कोरोना की दूसरी लहर का सामना करना पड़ेगा.’ 

अगवा कमान्‍डो की तस्‍वीर जारी की नक्‍सलियों ने, कहा- बातचीत के लिए मध्‍यस्‍थ का नाम तय हो तो छोड़ देंगे

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर मुठभेड़ के बाद एक जवान के अपहरण का दावा करने वाले नक्सलियों ने अब उस जवान की तस्वीर भी जारी की है। एक प्रेस नोट जारी कर नक्सली नेता विकल्प ने स्वीकार किया था कि एक जवान बंदी के रूप में उनके कब्जे में है। नक्सलियों ने जवान की तस्वीर मीडिया में जारी की है। तस्वीर एक जंगली इलाके की है, जहां अस्थायी झोपड़ी में जवान वर्दी में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। इधर अपहृत CRPF के कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास का परिवार लगातार सरकार से उन्हें नक्सलियों के कब्जे से छुड़ाने की मांग कर रहा है। इस दौरान आज जम्मू के स्थानीय लोग और मन्हास के परिवार द्वारा जम्मू-अखनूर हाईवे जाम किया गया। उन

पुतिन 2036 तक रूस के राष्‍ट्रपति रह सकते हैं

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को उस कानून पर हस्ताक्षर किया जो उन्हें 2036 तक राष्ट्रपति पद की दौड़ में बने रहने की योग्यता प्रदान करता है. और इसके साथ ही पिछले साल संवैधानिक बदलाव के लिए हुए मतदान में प्राप्त समर्थन को औपचारिक रूप दिया गया. पिछले साल एक जुलाई को हुए संवैधानिक मतदान में एक ऐसा प्रावधान भी शामिल था जो पुतिन को दो और बार राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की अनुमति प्रदान करता है. आपको पता होगा कि रूस में राष्ट्रपति का कार्यकाल छह साल का होता है। 

बॉम्‍बे हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने पहुंच गये महाराष्‍ट्र सरकार और देशमुख

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह के पत्र पर तत्‍कालीन गृहमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच कराने का आदेश दिया था। आदेश को मद्देनजर गृहमंत्री देशमुख ने इस्‍तीफा दे दिया। अब नये गृहमंत्री दिलीप वाल्‍से पाटिल ने पदभार संभालते ही बताया कि  राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के समक्ष बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दे रही है। महाराष्ट्र सरकार के अधिवक्ता सचिन पाटिल ने कहा, हमने बंबई उच्च न्यायालय के कल के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से एक याचिका दायर की है। हालांकि वाल्‍से पाटिल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए यह भी बताया कि बॉम्‍बे हाई कोर्ट के आदेशानुसार सरकार सीबीआई जांच में पूरा