चार राज्यों में चुनाव पूरे हुए, प. बंगाल में अभी पांच चरण बाकी है
विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी कुल 475 सीटों पर वोटिंग हुई। शाम साढ़े छह बजे तक असम में 79.52 फीसदी, केरल में 69.95 फीसदी, पुडुचेरी में 78.03 फीसदी, तमिलनाडु में 65.11 फीसदी और बंगाल में 77.68 फीसदी मतदान हुआ।