चुनाव आयोग की असम के भाजपा नेता हिमंत विश्व सरमा पर कृपादृष्टि, प्रतिबंध आधा किया
चुनाव आयोग ने असम के मंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा पर चुनाव प्रचार प्रतिबंध की अवधि 48 घंटे से कम कर 24 घंटे कर दी। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के प्रमुख हागरामा मोहिलारी के खिलाफ कथित तौर पर धमकी भरी टिप्पणी के लिए शुक्रवार को उनके चुनाव प्रचार करने पर चार अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया गया था। असम में तीसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार चार अप्रैल की शाम को थम जाएगा जबकि छह अप्रैल को मतदान होगा। जाहिर है, भाजपा के लिए सरमा पर यह पाबंदी भारी पड़नेवाली थी। लेकिन अब यह खबर आ रही है कि सरमा ने आयोग को आश्वासन दिया है कि