नागरिकता कानून : दिल्ली में बसें आग के हवाले, लागों को निशाना बनाने का प्रयास
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर रविवार को प्रदर्शन के हिंसक हो जाने पर राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों व राहगीरों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। करीब 1,000 लोगों की भीड़ ने सीएए को लेकर प्रदर्शन किया। नाराज भीड़ ने करीब पांच बसों को आग लगा दिया या क्षतिग्रस्त किया और इसके अलावा विभिन्न कारों व एक बाइक को निशाना बनाया। पथराव में दो अग्निशमन अधिकारी घायल हो गए। नए नागरिकता अधिनियम को लेकर दक्षिण दिल्ली में करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला। आगजनी व पथराव करने वाली उन्मत्त भीड़ ने निवासियों को धमकियां दीं।