सोनिया गांधी बनी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: इस्तीफा वापस लेने का कांग्रेस नेताओं का इसरार मानने से राहुल गांधी के साफ इनकार के बाद पार्टी की कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने शनिवार को सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी द्वारा पार्टी नेताओं का आग्रह 'विनम्रता' से अस्वीकार किए जाने के बाद सीडब्ल्यूसी ने सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया। वह नए अध्यक्ष के चुनाव तक यह जिम्मेदारी निभाएंगी।

राहुल गांधी ही दोबारा अध्यक्ष बनें तो आश्चर्य नहीं

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जहां वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुकुल वासनिक के नाम की चर्चा है, वहीं कांग्रेस कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) जब इसे अंतिम रूप देने के लिए बैठेगी तो हो सकता है कि राहुल गांधी के नाम पर ही मुहर लगे तो इस पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए। कांग्रेस कार्यकारिणी की दिन में दो घंटे हुई बैठक के बाद जां शाम को दोबारा बैठक की तैयारी कर रही है, वहीं राहुल गांधी का उत्तराधिकारी चुनने के लिए क्षेत्रवार गठित पांच उपसमूहों ने पार्टी का नेतृत्व करने के लिए राहुल गांधी के नाम का ही सुझाव दिया है।

'श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले': मीडिया रिपोर्ट्स

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

भारत प्रशासित कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को ख़त्म करने के विरोध में श्रीनगर में शुक्रवार को हुए कथित 'विरोध प्रदर्शन' की ख़बरें कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों ने रिपोर्ट की हैं। अलजज़ीरा, न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट और समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया है कि प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैसे के गोले दागे और हवा में गोलियां चलाईं। इनमें कुछ लोगों के घायल होने का भी दावा किया गया है।

Sections

भारतीय स्टाफ के पाकिस्तान छोड़ने से भारत का इंकार

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली/लहौर: भारतीय राजनयिक स्टाफ के कम से कम 13 सदस्यों के शनिवार को पाकिस्तान छोड़ने की रपट से भारतीय विदेश मंत्रालय ने इंकार किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुछ स्टाफ ईद मनाने के लिए परिवार सहित भारत आ रहे हैं, और भारतीय राजनयिकों के पाकिस्तान छोड़ने की बात में सच्चाई नहीं है।

इससे पहले एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रपट में कहा गया था कि रायनयिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय राजनयिक स्टाफ के 13 सदस्यों ने पाकिस्तान छोड़ दिया है और वे वाघा बॉर्डर के जरिए भारत पहुंचे हैं।

सीडब्ल्यूसी ने राहुल से इस्तीफे पर पुनर्विचार करने की अपील की

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: राहुल गांधी के उत्तराधिकारी का फैसला करने के लिए शनिवार को हुई कांग्रेस कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दौरान राहुल गांधी से इस्तीफे के उनके फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की गई। सीडब्ल्यूसी की ओर से कहा गया कि उनके इस्तीफे पर अंतिम फैसला होना अभी बाकी है। बैठक के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडियाकर्मियों से कहा, "सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से पार्टी का नेतृत्व करने की अपील की है। क्योंकि वह इस समय शीर्ष पद के लिए सबसे बेहतर व्यक्ति हैं। क्योंकि भाजपा की सरकार लोगों के अधिकारों को कमजोर करते हुए लोकतंत्र पर हमले कर रही है।"

Tags

जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में जल्द ही केंद्रीय तथा राज्य के रिक्त पद भरे जाएंगे : मोदी

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए ने जम्मू कश्मीर को अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद और व्यवस्था में बड़े पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किये जाने को ऐतिहासिक बताया।

आर्टिकल 370 पर पाकिस्‍तान की तल्‍खी से बेअसर रहे करतारपुर गलियारा : अमरिंदर सिंह

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ कूटनीतिक संबंध में तल्खी लाने के फैसले पर चिंता चाहिर की और उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस कदम से करतारपुर गलियारे के निर्माण पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। भारत में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के फैसले पर पाकिस्तान ने तल्ख रुख अख्तियार किए हैं। 

पाकिस्तान द्वारा इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित किए जाने और नई दिल्ली के साथ द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा करने के फैसले के संबंध में आई रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने इसे बिना सोचे व अनावश्यक फैसला करार दिया। 

कश्मीर में 80 लाख लोग कैद : फैसल

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: कश्मीरी आईएएस अधिकारी से राजनेता बने शाह फैसल ने बुधवार को कहा कि कश्मीर एक अभूतपूर्व लॉकडाउन का सामना कर रहा है और राज्य की पूरी 80 लाख आबादी आज की तरह कभी कैद नहीं रही। फैसल ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "कश्मीर में अभूतपूर्व भय। हर कोई टूट गया है। हर चेहरे पर हार की भावना स्पष्ट है।"

उन्होंने कहा, "नागरिकों से लेकर विषयों तक। इतिहास ने हम सभी के लिए एक भयानक मोड़ लिया है। लोग सन्न हैं। ऐसी जनता, जिसकी जमीन, पहचान, इतिहास दिनदहाड़े छीन लिया गया है।"

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की सीनियर लीडर सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वे 67 साल की थी और लंबे अर्से से बीमार चल रही थीं। वर्ष 2016 में सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखा था। वर्ष 2014 में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था। बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थी। उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था।

सरकार ने अनुच्छेद 370 को नहीं, उसके प्रावधानों को रद्द किया : साल्वे

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: पूर्व महाधिवक्ता हरीश साल्वे का कहना है कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को नहीं, बल्कि अनुच्छेद 35ए सहित उसके प्रावधानों को समाप्त किया है।

साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट में मीडिया से बातचीत में कहा, अनुच्छेद 370 कहता है कि उसके तहत प्रावधानों को राष्ट्रपति के आदेश के जरिए लागू किया जाएगा। 1954 में राष्ट्रपति के आदेश के जरिए अनुच्छेद 35ए को संविधान में शामिल किया गया था। आज उसी आदेश को रद्द किया गया है।