बिहार विधानसभा चुनाव 2020 जीतने के बाद एनडीए की नई सरकार का गठन हो गया है। नीतीश कुमार ने सोमवार 16 नवंबर 2020 को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके बाद बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने शपथ ली। कुल 14 मंत्रियों ने शपथ ली है। 5 मंत्री जेडीयू कोटे से बने हैं तो सात मंत्री बीजेपी के हैं। 1-1 पद हम और वीआईपी को मिला है। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजभवन पहुंचे। तेजस्वी यादव ने नीतीश को बधाई देने के साथ तंज कसते हुए उन्हें मनोनीत मुख्यमंत्री बताया। बताते चलें कि बीजेपी की ओर से तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने शपथ ली है। इन दोनों को डेप्युटी सीएम बनाए जाने की बात चल रही है।