गिरिडीह : झारखंड सरकार के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि उनकी जन्मभूमि बदडीहा गांव है। जन्मभूमि होने के नाते जमुआ का उनपर ऋण है उसे वह जरूर चुकता करेंगे।मंगलवार रात में जमुआ के बदडीहा गांव में छठ के मौके पर आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि उनकी जन्मभूमि जमुआ प्रखंड का बदडीहा गांव है। इस क्षेत्र से उनका लगाव बचपन से ही है।बदडीहा छठ तालाब में अनवद्ध निधि से बड़े घाट का निर्माण कराने की घोषणा की। कहा कि कुछ माह पूर्व उन्होंने मिर्ज़ागंज-खरगडीहा गौशाला परिसर में दूध प्रोसेसिंग प्लांट की आधारशिला रखी थी।जमीन संबंधी अड़चन के कारण अबतक कार्य प्रारंभ नही हो सका।सभी समस्याओं का निराकरण कर लिया गया है जल्द ही प्लांट का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने जमुआ और देवरी प्रखंड में कोल्ड स्टॉरेज निर्माण की स्वीकृति देने की बात कही।कहा आगामी 29 और 30 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में कृषि विभाग द्वारा रांची में राष्ट्रीय व अन्यर्राष्ट्रीय स्तर का फूड सम्मिट कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इस कार्यक्रम में निजी व सरकारी क्षेत्र की कंपनियां फूड प्रोसेसिंग व कृषि के क्षेत्र में इन्वेस्ट करेगी।इसके बाद मंत्री श्री सिंह ने जलीय सूर्य मंदिर जगन्नाथडीह मिर्ज़ागंज में जाकर पूजा अर्चना की।मौके पर जमुआ विधायक सह सरकार के सचेतक केदार हाजरा, मुखिया सुनीता देवी, मिर्ज़ागंज-खरगडीहा गौशाला सचिव सुरंजन सिंह , सदानंद साव, भूदेव राय, निरंजन राय, सचिदानंद सिंह, रंजीत कुमार, सुजीत राय, अमित कुमार सहित अनेकों लोग साथ थे।