अडानी समूह और म्यांमार सेना प्रमुख के बीच डील का खुलासा : एक रिपोर्ट
पड़ोस के देश म्यांमार में वहां की सेना द्वारा तख्ता पलट के बाद हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। सेना की हिंसा में वहां के पांच सौ से अधिक नागरिक मारे जा चुके हैं। वहां की सेना द्वारा यह तख्तापलट वहां की चुनी गई सरकार की नागरिक नेता आंग सान सू ची को हटाने के लिए किया गया था। उसके बाद से देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। सेना ने इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए ताकत का इस्तेमाल किया है। म्यांमार में लोकतंत्र फिर से कायम हो इस दिशा में दुनिया भर के देश प्रयासरत हैं, वहां की सेना पर दबाव बना रहे हैं। जबकि पिछले दिनों वहां संपन्न एक सैन्य परेड में भारत के प्रतिनिधि शामिल हुए। यह उसी दिन की बात है