आंदोलन बेकाबू, किसानों ने लाल किले पर अपना झंडा फहराया
नई दिल्ली: किसान आंदोलन पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। पूर्व निर्धारित मार्ग से हटकर प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर लाल किला पहुंचे। और कुछ किसानों ने लाल किला परिसर में जमकर हंगामा काटा। प्रदर्शनकारी लाल किले पर वहां पर भी पहुंच गए जहां 15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं और वहां अपना झंडा फहराया।
कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ पहुंचने के बाद लुटियन दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश की उस दौरान पुलिस के साथ उनकी भिड़ंत हुई।