किसान आंदोलन का भारत बंद : अरविंद केजरीवाल को किया गया हाउस अरेस्ट!
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार को भारत बंद के दौरान उन्हें घर में नजरबंद रखा गया। बाहर नहीं निकलने दिया गया। केजरीवाल के कैबिनेट सहयोगियों ने पुलिस पर मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट करने का आरोप लगाया है। मंगलवार शाम मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा कि वह घर से बाहर निकल कर किसानों के बीच जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें नहीं जाने दिया गया।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, वे नहीं चाहते थे कि मैं किसी भी तरह से बाहर जाऊं और किसानों के बीच जाकर उनका समर्थन करूं।