सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्टन अमरिंदर का दावा- दूसरी पार्टी कर सकते हैं ज्वाइन
नवजोत सिंह सिद्दू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी में अंतर्कलह एक बार फिर सामने आ गई है। मंगलवार को सिद्धू के साथ ही राज्य में मंत्री रजिया सुल्ताना, पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगिंदर ढींगरा, गौतम सेठ ने पंजाब कांग्रेस के महासचिव (प्रभारी प्रशिक्षण) और गुलजार इंदर चहल ने पंजाब कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इस बीच राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि सिद्धू अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ कोई दूसरी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।