कुणाल कामरा का शीर्ष न्यायालय पर जोक मारना कितना सही है?
कुणाल कामरा इन दिनों चर्चा में हैं। खासकर सोशल मीडिया में। बहुचर्चित अर्णब गोस्वामी की रिहाई के फैसले के बाद कुणाल ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अपनी खास शैली में ट्विटर पर कई टिप्पणियां की थी। इन टिप्पणियों को सुप्रीम कोर्ट के सम्मान में आपत्तिजनक बताया गया। कई वकीलों और लॉ के स्टूडेन्ट्स ने कुणाल पर सुप्रीम कोर्ट के डिफार्मेशन का आरोप लगाते हुए याचिकाएं लगायीं। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ds अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने डिफार्मेशन पर सुनवाई की स्वीकृति भी दे दी। अब इंतजार हो रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जजेज इसपर सुनवाई कब शुरू करते हैं, शुरू करते हैं कि नहीं।