असम 'संरक्षित क्षेत्र' नहीं, लेकिन विदेशी पत्रकार आने से पहले एक्सटर्नल अफेयर्स से अनुमति लें
दिल्ली: असम की स्थानीय मीडिया व अखबारों की इस खबर का खंडन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि असम को संरक्षित क्षेत्र घोषित किये जाने की खबर सही नहीं। हां, विदेशी पत्रकारों से कहा गया है कि वह भारत के एक्सटर्नल अफेयर्स विभाग से अनुमति मिलने के बाद ही असम में प्रवेश कर सकते हैं। इससे पहले यह खबर आयी थी कि अचानक असम को संरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। देखें वह पुरानी खबर नीचे:
मोदी सरकार ने असम को अचानक घोषित किया 'संरक्षित क्षेत्र', विदेशी पत्रकारों से कहा- राज्य छोड़ें..