आखिर नीतीश के ‘सपने’ के पास पहुंच ही गये सुशील
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आज नीतीश कुमार के सपने को साकार करने के करीब पहुंच गये। सीएम अपने जूनियर मोदी को पूर्व जूनियर तेजस्वी यादव के आवास में ‘प्रतिस्थापित’ करना चाहते हैं। इसके लिए सरकार ने कोर्ट तक लड़ाई लड़ी और जीत ली। तेजस्वी आवास यानी 5 सकुर्लर रोड। इसे 5 देशरत्न मार्ग भी कहा जा सकता है। इस आवास का दरवाजा पहले देशरत्न मार्ग पर ही था। लेकिन उपमुख्यमंत्री के रूप में जब यह आवास तेजस्वी यादव को आवंटित किया गया तो इसका एक दरवाजा सर्कुलर रोड की ओर बना दिया गया ताकि 10 सर्कुलर रोड यानी राबड़ी देवी आवास में आने-जाने में सुविधा हो।