ओबैसी के सांसद ने मोदी की अयोध्या यात्रा पर उठाया सवाल, बकरीद पर पाबंदी तो अयोध्या मंदिर भूमिपूजन समारोह क्यों?
औरंगाबाद: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सरकार पर कोरोना महामारी के चलते बकरीद समारोहों पर प्रतिबंध को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। इसके अलावा सांसद इम्तियाज जलील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर भी सवाल उठाए हैं।