भारत के लिए सीएए बुरा : सत्या नडेला

Approved by admin on Thu, 01/16/2020 - 20:35

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा है कि भारत में यह सब जो हो रहा है, वह बुरा है। सोमवार को मैनहट्टन में संपादकों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह किसी अप्रवासी या शरणार्थी को भारत में आकर कोई स्टार्टअप खोलते देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जो कुछ भी हो रहा है वह दुखद है..यह बुरा है..मैं भारत आने वाले एक बांग्लादेशी शरणार्थी को भारत में अगला यूनिकॉर्न बनाने या इंफोसिस का अगला सीईओ बनते देखना चाहूंगा।"

शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिका खारिज

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को शाहीन बाग से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की याचिका खारिज कर दी। इसके अलावा याचिका में डीएनडी फ्लाईवे सहित इलाके से जुड़े क्षेत्र में यातायात को सुचारु करने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स और रुकावट को दूर करने की भी मांग की गई थी।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (आईजीएनओयू) के छात्र तुषार सचदेव द्वारा दायर याचिका को मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने खारिज कर दिया।

22 दिसंबर को फांसी पर लटकाये जाएंगे निर्भया कांड के चार आरोपी

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में हुई फांसियों के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब एक साथ चार मुजरिमों को मौत के फंदे पर टांगा जा रहा है। निर्भया कांड के मुजरिमों को फांसी पर लटकाने के बाबत ‘ब्लैक-वारंट’ सारत जनवरी, 2020 (मंगलवार) को भले जारी हुआ है, मगर तिहाड़ जेल प्रशासन ने तैयारियां करीब 15 दिन पहले से ही शुरू कर दी थी। चारों दोषियों को अब 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा।

सुलेमानी को लाखों लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

तेहरान: अमेरिकी हमले में मारे गए ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सोमवार को तेहरान में लाखों लोग एकत्रित हुए। इनमें देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई भी थे। जनरल सुलेमानी को बीते सप्ताह अमेरिका ने बगदाद में मार गिराया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह से ही एंगेलैब स्क्वायर के पास तेहरान यूनिवर्सिटी की तरफ लोग जुटने लगे, जहां अमेरिका व इजरायल के खिलाफ नारों के बीच अंतिम संस्कार की रस्में शुरू हुईं।

जनाजे के उठने के दौरान लोग सुलेमानी की तस्वीरें, ईरानी झंडा और बैनर व अमेरिका के खिलाफ लिखे नारे लिए हुए थे।

दिल्‍ली में 2015 की जीत दोहरा सकती है 'आप' : चुनावपूर्व सर्वे

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। ऐसे में आईएएनएस-सीवोटर के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण से जाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार मजबूती के साथ दोबारा सत्ता में वापस आएगी। आईएएनएस-सीवोटर का चुनाव पूर्व सर्वेक्षण जनवरी के पहले हफ्ते में किया गया और सोमवार को जारी हुआ। इसके मुताबिक यदि चुनाव जनवरी के पहले हफ्ते में हो तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप 2015 में मिली जीत को दोहरा सकती है। सर्वेक्षण का सैंपल साइज 13,076 था। यह दिल्ली चुनाव से संबंधित पहला सर्वेक्षण है।

तिहाड़ में फांसी के लिए 3 नए तख्ते तैयार, अब एकसाथ चार दोषियों को मिलेगी मौत

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: तिहाड़ में अब एकसाथ 4 कैदियों को फांसी दी जा सकेगी। अभी तक यहां फांसी के लिए एक ही तख्त था, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 4 कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी ने इस काम को सोमवार को पूरा किया। फांसी के तीनों नए हैंगर भी उसी जेल नंबर-3 में तैयार किए गए हैं, जहां पहले से एक तख्त है। अब तिहाड़ देश की पहली ऐसा जेल हो गई है, जहां एक साथ चार तख्त फांसी के लिए तैयार हैं।

Tags

सीएए के खिलाफ इंडिया गेट पर युवाओं ने ली शपथ

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में सामूहिक शपथ लेने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों सहित कई प्रदर्शनकारी बुधवार को इंडिया गेट पर एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने शपथ लेने के साथ संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी।

प्रदर्शनकारियों ने अपनी शपथ में कहा, "हम भारतीय युवा सीएए-एनपीआर-एनआरसी लागू करने के खिलाफ सरकार से लड़ने का संकल्प लेते हैं।"

प्रदर्शनकारियों ने शपथ लेने से पहले और बाद में क्षेत्र में 'कागज नहीं दिखाएंगे' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' जैसे नारे लगाए।

'पत्‍थलगड़ी' विवाद में फंसाये गए आरोपियों पर से मुकदमें वापस लेगी हेमन्‍त सरकार

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

रांची: बतौर मुख्‍यमंत्री शपथ ग्रहण के बाद आयोजित कैबिनेट की पहली बैठक में हेमन्‍त सोरेन ने फैसला लिया है कि राज्‍य में पत्‍थलगड़ी विवाद के दौरान जिन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था अब उसे वापस लिया जाएगा। कुछ महीनों पहले खूंटी सहित राज्‍य के कई इलाकों में पत्‍थलगड़ी किये जाने के आरोप में एवं शासनतंत्र के खिलाफ आवाज उठाने पर हजारों स्‍थानीय आंदोलनकारियों पर रघुवर सरकार ने गंभीर आरोप वाले मुकदमें दर्ज किये थे, जिसमें देशद्रोह तक के मामले शामिल थे। आरोप यह भी था कि आदिवासियों की पारंपरिक पत्‍थलगड़ी व्‍यवस्‍था का दुरूपयोग करते हुए संविधान की कई धाराओं को बदलकर लोगों को भरमाने की कोशिश की ग

झामुमो के हेमन्‍त सोरेन झारखंड के 11वें मुख्‍यमंत्री बने

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्‍यक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मंत्रिमंडल के सहयोगी के रूप में कांग्रेस के दो और राष्ट्रीय जनता दल का एक विधायक ने भी शपथ ली। समारोह के दौरान सोरेन को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने भी मंत्री पद की शपथ ली। दोनों को कांग्रेस आलाकमान की ओर से संदेश दे दिया गया था। साथ ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद का शपथ ली।

Sections

एसपी के 'पाक जाओ' बयान पर केशव मौर्या और नकवी अलग अलग बोल

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मेरठ शहर के एसपी अखिलेश नारायण सिंह के बयान पर अब बीजेपी में ही दो स्‍वर सुनाई देने लगे हैं। एसपी के बयान की चौतरफा निंदा होते देख बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सिटी एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं उत्‍तर प्रदेश के डेप्‍युटी सीएम केशव मौर्या ने एसपी का बचाव किया है। उन्‍होंने कहा कि एसपी सिटी ने सभी मुस्लिमों के बारे में नहीं कहा था।