हमें 2015 का अपना रिकॉर्ड तोड़ना है : केजरीवाल

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को नरेला और बवाना विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया और लोगों से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को अधिक संख्या में वोट देने का आग्रह किया, ताकि वे 2015 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ सकें। आप ने 2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीती थीं। 2020 में पार्टी ने इस बार इससे भी अधिक लक्ष्य रखा है।

रोड शो के लिए आए सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आठ फरवरी को उन्हें उनके मताधिकार का इस्तेमाल करने को कहा।

कच्चे तेल पर कोरोना वायरस का कहर, 7 सप्ताह के निचले स्तर पर ब्रेंट क्रूड

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह लगातार चार दिनों तक कच्चे तेल के दाम पर दबाव बना रहा और इन चार दिनों में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम करीब पांच डॉलर प्रति बैरल टूट गया है। ब्रेंट क्रूड का भाव शुक्रवार को करीब सात सप्ताह के निचले स्तर तक टूट गया। चीन दुनिया में कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है, जहां कोरोना वायरस का प्रकोप होने के कारण कई शहरों में सार्वजनिक परिवहन बंद कर दिया गया है। लिहाजा, चीन की ओर से कच्चे तेल की मांग में नरमी आने के कारण बीते कारोबारी सप्ताह तेल के दाम पर भारी दबाव बना रहा।

पूर्व भाजपा विधायक हरशरण सिंह बल्ली ‘आप’ में शामिल

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यहां नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। नवीनतम घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और हरिनगर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। वह मदनलाल खुराना सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

मोदी-शाह के एजेंडे का विरोधी हर व्यक्ति अर्बन नक्सल : राहुल

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भीमा कोरेगांव मामले को प्रतिरोध का प्रतीक बताते हुए शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 'नफरत वाले एजेंडे' के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे अर्बन नक्सल कह दिया जाता है।

वर्ष 2018 के भीमा-कोरेगांव हिंसा की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को यह जांच अपने नियंत्रण में ले ली थी। राहुल की यह टिप्पणी इसके एक दिन बाद आई है।

शबाना आजमी के कार ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

मुंबई: पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसाग्रस्त फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी की कार के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। ट्रक ड्राइवर की ओर दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि ड्राइवर बहुत तेज गाड़ी चला रहा था, जिस वजह से उसने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में शबाना आजमी गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि गाड़ी में मौजूद उनके पति जावेद अख्तर को ज्यादा चोट नहीं लगी।

Sections

देविंदर सिंह का ड्रग माफिया से भी संबंध, अकूत सं‍पत्ति अर्जित की

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि बर्खास्‍त डीएसपी देविंदर सिंह की हरकतों पर कुछ दिनों से नजर रखी जा रही थी। पुलिस देविंदर सिंह का फोन भी ट्रैक कर रही थी। अधिकारियों का दावा है कि वह कई सप्ताह से इन आतंकियों के संपर्क में था। नाम ना छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि उन लोगों को विश्वास था कि देविंदर किसी गलत काम में लगा है। बाद में उसके घर छापेमारी में हमारा शक पुख्ता हो गया।

एनआरसी का ही छद्म रूप है एनपीआर : चिदंबरम

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कोलकाता में शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का ही छद्म रूप है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एक अप्रैल से एनपीआर को लागू नहीं होने देगी। चिदंबरम ने कहा, "असम में एनआरसी की असफलता के बाद भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार ने तुरंत गियर बदल दिए और अब वे एनपीआर के बारे में बात कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध कर रही सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए।"

शबाना आजमी सड़क हादसे में घायल, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकरायी गाड़ी

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

शबाना आजमी सड़क हादसे में घायल हो गई हैं। एएनआई के मुताबिक ये हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ है। खालापुर टोल बूथ के पास उनकी गाड़ी अचानक ट्रक से टकरा गई जिसकी वजह से शबाना आजमी की नाक और मुंह में चोट आई है। लोकसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक शबाना आजमी को एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस समय उनका इलाज किया जा रहा है। एक्सिडेंट, शनिवार शाम करीब 3:30 बजे हुआ है। शबाना आजमी के साथ उनके पति जावेद अख्तर भी मौजूद थे। उन्हें कोई चोट नहीं आई है। 

Sections

निर्भया कांड: नया डेथ वॉरंट जारी, अब 1 फरवरी को फांसी पर लटकाए जाएंगे चारो दोषी

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप केस के चारो दोषियों के खिलाफ नया डेथ वॉरंट जारी किया है। उन्हें अब 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उन्हें पहले 22 जनवरी को फांसी दी जानी थी, लेकिन एक दोषी ने दया याचिका दायर की थी और उसकी दया याचिका खारिज होने के बाद प्रक्रिया के तहत नया डेथ वॉरंट जारी करना पड़ा और फांसी की तारीख बढ़ानी पड़ी।

Tags

राहुल ने दविंदर मामले में एनआईए जांच पर सवाल उठाए

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू एवं कश्मीर के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच पर सवाल उठाए हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर के माध्यम से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और हैशटैग ‘हू वॉन्ट्स टेररिस्ट दविंदर साइलेंस्ड’ पोस्ट किया।