अमेरिकी सुपर कंप्यूटर ने खोजा कोरोना का इलाज, जल्द बनेगा वैक्सीन : वैज्ञानिकों का दावा 

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

अमेरिका में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने सुपर कंप्यूटर की मदद से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने वाले एक केमिलकल की खोज कर ली है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में दुनिया में मौत का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस से लड़ने में बड़ी सफलता मिल सकती है और इसका वैक्सीन तैयार किया जा सकता है।

सिंधिया पर राहुल की चुप्पी, मप्र में राजनीतिक हालात पर भाजपा को कोसा

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर बचते नजर आए। इसके कुछ ही मिनट के बाद उन्होंने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है। इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा परिसर में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साठ मीटिंग करके मध्य प्रदेश के हालात पर चर्चा की।

दिल्ली हिंसा: ईरान ने दिल्ली हिंसा को बताया मुसलमानों का नरसंहार, झेलने पड़ सकते हैं प्रतिबंध

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: ईरान के टॉप लीडर ने दिल्ली हिंसा को बताया मुसलमानों का नरसंहार, कहा- दुनियाभर में भारत को झेलने पड़ सकते हैं प्रतिबंधईरान के टॉप लीडर ने दिल्ली हिंसा को बताया मुसलमानों का नरसंहार, कहा- दुनियाभर में भारत को झेलने पड़ सकते हैं प्रतिबंधदिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षाकर्मी।

देश के हर प्रवेश द्वार पर 24 घंटे होगी स्क्रीनिंग : कोरोना वायरस से सुरक्षा

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश के प्रवेश के हर बिंदु पर 24 घंटे डॉक्टर की तैनाती स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। भल्ला पड़ोसी देशों से जमीनी रास्ते भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के तौर-तरीके की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने राज्यों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा की। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड और पंजाब के अधिकारी शामिल थे। कांफ्रेंसिंग में सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी भी शामिल हुए।

.. और, फिर से भाजपा के हो गए मरांडी!

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

रांची: बाबुलाल मरांडी फिर से भाजपा में शामिल हो गये। रांची के धुरवा स्थित जगन्‍नाथपुर मैदान (प्रभात तारा मैदान) में सोमवार 17 फरबरी 2020 को एक खास आयोजन में भाजपा के पूर्व अध्‍यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबुलाल मरांडी का गले लगाकर स्‍वागत किया। शाह ने कहा कि बाबुलाल के आने से झारखंड में भाजपा को बड़ी शक्ति मिली है। और इसके साथ ही माना जा रहा है कि बाबुलाल मरांडी द्वारा 2006 में स्‍थापित राजनीतिक दल झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) का नामो निशान मिट गया है, भाजपा में विलय हो गया। 

Sections

भारत का व्यापार घाटा बढ़ा, 6 महीने में 1.66% घटा निर्यात

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के निर्यात में लगातार छठे महीने भी गिरावट दर्ज की गई है। भारत का निर्यात जनवरी माह में गिरकर 1।66 प्रतिशत पहुंच गया है। मंत्रालय ने 14 फरवरी को ये आंकड़ा जारी किया।

जनवरी 2020 के दौरान निर्यात सालाना आधार पर 1।66 प्रतिशत घटकर 25।97 अरब डॉलर रहा। इस दौरान आयात में भी 0।75 प्रतिशत की गिरावट आई है। ये 41।14 अरब डॉलर के बराबर रहा।

बीजेपी ने मानी हार, आप को प्रचंड बहुमत

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है और वहीं बीजेपी को 10 प्रतिशत सीटों पर सिमटता देख पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की दिल्ली की जनता के जनादेश का सम्मान करती है और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।

नड्डा ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'बीजेपी दिल्ली की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करती है। सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन रात चुनाव में लगे रहे है। सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद।'

दिल्ली चुनाव के नतीजों का शेयर बाजार पर दिखेगा असर

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और विदेशी बाजार से मिलने वाले संकतों से तय होगी, साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर बाजार में देखने को मिलेगा। कच्चे तेल के दाम, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझानों से बाजार को दिशा मिलेगी। 70-सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हुआ और चुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे। मतदान संपन्न होने के बाद जारी एग्जिट पोल के नतीजों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी का अनुमान जारी किया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ : चुनाव अधिकारी

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 62.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के अंतिम आंकड़ों को जारी करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ चुनाव के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक 62.59 फीसदी मतदान हुआ।’’ वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदान के बाद शनिवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को आसानी से जीत मिलने की संभावना जताई गई थी।

करोना वायरस की काट खोजने के करीब हैं भारतीय वैज्ञानिक

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: चीन में 69 और मौतों के साथ करॉना वायरस के शिकार लोगों का आंकड़ा 618 हो चुका है। दुनियाभर में कहर बन कर बरसे इस वायरस का तोड़ ढूंढने के लिए दुनियाभर के साइंटिस्ट जुटे हैं। इन कोशिशों के बीच ऑस्ट्रेलिया से उम्मीद जगा देने वाली खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीय की अगुआई में इस वायरस की वैक्सीन बनाने के करीब पहुंचने का दावा किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (CSIRO) की एक हाई-सिक्यॉरिटी लैब में इस पर रिसर्च करने के लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।