बारिश में बह रहे हैं बिहार में करोना जांच के सैंपल
आरा: बिहार में बारिश का कहर करोना जांच के सैम्पलों पर पड़ा है। यहां आरा का सदर अस्पताल जलजमाव से बुरी तरह प्रभावित हुआ। स्थिति ये हो गई कि अस्पताल में रखे कोरोना वायरस जांच के सैकड़ों सैंपल पानी में बहने लगे। हालांकि, जैसे अस्पताल प्रबंधन को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने आनन-फानन में इन सैंपल को कलेक्ट करके सुरक्षित जगह पर रखा।