आनेवाला है दूरदर्शन का इंटरनेशनल चैनल
अंतरराष्ट्रीय मीडिया में तीखी आलोचनाओं का सामना कर रही भारत सरकार ने अपना एक अंतरराष्ट्रीय चैनल शुरू करने की योजना बनाई है। इसे लेकर राष्ट्रीय प्रसारक प्रसार भारती ने एक टेंडर जारी किया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीते 13 मई को जारी टेंडर के तहत प्रसार भारती ने ‘डीडी इंटरनेशनल’ के गठन के लिए कंसल्टेंसी सर्विसेस से विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट मंगाई है। इसमें कहा गया है कि रणनीति उद्देश्य को देखते हुए दूरदर्शन को वैश्विक स्तर पर ले जाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की आवाज बनने के लिए ‘डीडी इंटरनेशनल’ के गठन का फैसला किया गया है।