घर के सदस्यों काम याद दिलायेगा गूगल.. वह भी हिंदी में
सैन फ्रांसिस्को: गूगल अब परिवार के हर सदस्य को उसका दिनभर का काम याद दिलाता रहेगा। किसे गमलों में पानी देना है। आज किसे दिन का खाना बनाना है। कौन झाड़ू लगायेगा, आदि। जी हां, गूगल ने परिवारों के लिए नए असिस्टेंट फीचर्स की घोषणा की है, जिनमें बेल रिमाइंडर के अलावा बच्चों के लिए नई कहानियां और खेल भी शामिल हैं. गूगल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि मदर्स डे (9 मई) पर वैश्विक स्तर पर नए असिस्टेंट फीचर को रोल आउट किया जाएगा. फैमिली ब्रॉडकास्ट फीचर अब असिस्टेंट को स्मार्टफोन पर मैसेज भी भेजेगा, जिसका परिवार के सदस्य जवाब दे सकते हैं.