पश्चिम बंगाल चुनाव का पहला चरण : टीमएमसी ने वोटिंग फीसदी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का आज पहला चरण था। 30 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। कुछ जगहों पर हिंसा की भी खबरें आयी हैं। भाजपा और टीएमसी ने एक दूसरे पर वोटिंग को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। इन सबके बीच वोटिंग प्रतिशत में अनियमितता को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग से गंभीर शिकायत की है। बंगाल में वोटिंग फीसदी अचानक कम हो जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने मेल के जरिए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 

सालखन मुर्मू ने बाबुलाल मरांडी के एक बयान के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करवाया

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

रांची/जमशेदपुर: आदिवासी नेता व पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने झारखंड में भाजपा की ओर से विपक्ष के नेता बाबुलाल मरांडी के खिलाफ जमशेदपुर के कदमा थाना में शनिवार (27 मार्च 2021) को एक शिकायत दर्ज करवाया है। मुर्मू को मरांडी के उस वक्‍तब्‍य पर आपत्ति है जिसमें उन्‍होंने कहा था : 'आदिवासी जन्‍म से हिन्‍दू हैं'। शिकायत पत्र में मुर्मू लिखते हैं,  चूँकि बाबूलाल मरांडी ने   "आदिवासी जन्म से हिंदू हैं " का सार्वजनिक वक्तव्य 7 मार्च 2021 को रांची में दिया फिर 14 मार्च 2021 को जमशेदपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों के समक्ष में दुहराया। जो संविधान के अनुच्छेद 19,21,25 का घोर उल्लंघन है। तथा हमें और हमारे आद

राज्‍यसभा में रंजन गोगोई का एक साल पूरा:  क्‍या हुआ तेरा वादा!.. 

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

अरविंद कुरियन अब्राहम अधिवक्ता हैं और संविधान संबंधी कानूनों पर काम करते हैं। बीते साल राज्यसभा सांसद के बतौर मनोनीत होने के बाद पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा था कि संसद में उनकी उपस्थिति विधायिका के सामने न्यायपालिका के विचारों को पेश करने का अवसर होगी, हालांकि रिकॉर्ड दिखाते हैं कि इस एक साल में वे उंगली पर गिनी जा सकने वाली बार ही सदन में नज़र आए हैं।

किसानों का भारत बंद, यूनियन के महासचिव अहमदाबाद में प्रेसकॉन्‍फ्रेंस के दौरान गिरफ्तार

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से भारत बंद के आह्वान का आज अच्‍छा खास असर देखा गया। इधर बंद को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह को अहमदाबाद में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने से गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों में नाराजगी नजर आ रही है।

बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं ने यह निर्णय लिया है कि जब तक उनके नेता को रिहा नहीं किया जाता, तब तक वो सड़कों पर ही जमे रहेंगे। दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 बजे तक का भारत बंद का आह्वान किया था।

बांग्‍लादेश में मोदी का स्‍वागत भी, विरोध भी! 

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

मोदी बांग्‍लादेश पहुंच गये हैं। अपने साथ इस पड़ोसी के लिए 10 लाख से ज्‍यादा कोरोना वैक्‍सीन की खेप भी ले गए हैं। भारत की वैकसीन डिप्‍लोमेसी में बांग्‍लादेश टॉप पर रहा है। सबसे ज्‍यादा डोज बांग्‍लादेश को ही दी गई है। मोदी की प्रधानमंत्री ने मोदी का एयरपोर्ट पर स्‍वागत भी किया। लेकिन बांग्‍लादेश का एक तबका अब भी मोदी से नाराज लगता है। वे लोग सड़क पर उतरकर मोदी का विरोध कर रहे हैं।

खबर है कि ढ़ाका विश्‍वविद्यालय के करीब 200 छात्र सड़कों पर मोदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने रोकने का प्रयास भी किया। इसमें 20 लोग घायल हो गये हैं। चार दर्जन को हिरासत में भी लिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन की याचिका को खारिज किया, रिया चक्रवर्ती द्वारा दर्ज FIR पर जांच होगी

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

इस खबर को विस्‍तार से समझें: बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में इसे आत्महत्या बताया था। हालांकि सुशांत के पिता की शिकायत के बाद इस केस को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के हवाले कर दिया था।

"जबरिया रिटायर" IPS अमिताभ ठाकुर!.. 

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अनिवार्य सेवानिवृति के बाद गोमतीनगर में अपने आवास की नेमप्लेट बदलते हुए उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने अपने घर की नेम प्लेट में अमिताभ ठाकुर, आईपीएस (जबरिया रिटायर्ड) लिखा है। इसके अलावा नेम प्लेट के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाकर फेसबुक तथा ट्विटर पर भी शेयर किया है। उनका कहना है कि उन्हें समय से पहले जबरदस्ती मनमाने ढंग से सेवानिवृत कर दिया गया, अत: वह अपने लिए अब तो इन्ही शब्दों का प्रयोग करेंगे। जबरन रिटायर करने के सरकार के फैसले से दुखी होने के स्थान पर अमिताभ ठाकुर इसका आनंद उठा रहे हैं।

Sections

राहुल का प्रण: अब RSS को संघ परिवार नहीं !

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

राहुल गांधी का कहना है कि अब RSS को संघ परिवार कहना सही नहीं होगा। गुरुवार को राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को संघ परिवार कहना बिल्कुल भी ठीक नहीं है, क्योंकि परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है। करुणा और स्नेह की भावना होती है जो इस संगठन में देखने को नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि वह अब आरएसएस को कभी संघ परिवार नहीं कहेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर संघ पर निशाना साधा है।

क्या देश में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है!

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

जी हां, सावधान हो जाइये। कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में एक बार फिर इजाफा देखा जा रहा है। रोजाना 50 हजार मामले सामने आ रहे हैं। कुछ ऐक्टिव केस 4 लाख के करीब पहुंच गया है। एसबीआई ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि कोरोना की यह दूसरी लहर 15 फरबरी से शुरू हुई है जो 100 दिनों तक चल सकती है। लोकल लेवल पर लॉकडाउन या प्रतिबंध प्रभावित नहीं हैं और सामूहिक टीकाकरण महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए एकमात्र उम्मीद है। जिस तरह के आंकड़े आ रहे हैं उसको लेकर कहा गया है कि अप्रैल के बाद कोरोना के मामले चरम पर पहुंच सकते हैं।

केंद्र की शनि-दृष्टि अब देश के सबसे पुराने विज्ञान संस्‍थान पर, कहा- हिंदी भाषा लागू करो! 

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

ऐसा लगता है कि केंद्र की मोदी सरकार अपने नये-नये फरमानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहना चाहती है। हालिया हमला देश के सबसे पुराने, 1876 में स्‍थापित विज्ञान शोध संस्‍थान IACS पर है। IACS यानी इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्‍टीवेशन आफ साइंस।
मामला यूं है.. कोलकाता से निकलने वाले अखबार द टेलीग्राफ के अनुसार, विगत 19 मार्च को गृह मंत्रालय के सरकुलर के रूप में एक फरमान आया। कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने इस बात का संज्ञान लिया है कि भारत सरकार द्वारा तय किए गए हिंदी भाषा के लक्ष्य को पूरा करने के लिए संस्थान ‘उचित परिणाम’ नहीं दे पा रहा है।