पश्चिम बंगाल चुनाव का पहला चरण : टीमएमसी ने वोटिंग फीसदी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का आज पहला चरण था। 30 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। कुछ जगहों पर हिंसा की भी खबरें आयी हैं। भाजपा और टीएमसी ने एक दूसरे पर वोटिंग को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। इन सबके बीच वोटिंग प्रतिशत में अनियमितता को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग से गंभीर शिकायत की है। बंगाल में वोटिंग फीसदी अचानक कम हो जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने मेल के जरिए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत दर्ज कराई है।