एनवी रमणा बनेंगे देश के 48वें चीफ जस्टिस
मौजूदा चीफ जस्टिस एस. ए. बोबडे ने कानून मंत्रालय को अपने उत्तराधिकारी के नाम की जानकारी देते हुए सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज एनवी रमणा का नाम सुझाया है। बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर होनेवाले हैं। इससे पहले कानून मंत्रालय ने पिछले दिनों एक पत्र लिखकर मौजूदा चीफ जस्टिस एस. ए. बोबडे से उनके उत्तराधिकारी का नाम सुझाने को कहा था।