जोश में भाजपा, बिना पतवार की कांग्रेस व संसद में विरोध का एकमात्र स्वर
नई दिल्ली: संसद में कांग्रेस का हाल बिना पतवार की नौका जैसा दिख रहा है और विपक्ष से जो इकलौती आवाज वायरल हुई है वह तृणमूल कांग्रेस की पहली बार निर्वाचित सांसद महुआ मोइत्रा की है।लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की शुरुआत ही बेहद खराब रही जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘नाली’ की टिप्पणी को लेकर विवादों में आ गए और जिसकी वजह से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर उनका भाषण दबकर रह गया।
इससे ठीक उलट, 303 सांसदों के साथ भाजपा एक ऐसे संगठन के रूप में दिखी जिसकी अपनी निश्चित रणनीति है और जिसके नेतृत्व को सदन में पूरा कमान हासिल है।