वैक्सीन है नहीं, कॉलर ट्युन बजाये जा रहे हैं
कोरोना के आतंक के बीच पिछले एक साल से आपने अपने फोन पर चिढ़ा देनेवाले कॉलर ट्युन्स को भी झेला है। लेकिन अब आम जन ही नहीं हमारे माननीय जज भी इस मुश्किल को समझ रहे हैं। खबर है कि केंद्र सरकार की कॉलर ट्यून की आलोचना करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘हमें नहीं पता कितने दिनों से’ यह ‘परेशान करने वाला’ संदेश बज रहा है और लोगों से टीका लगवाने को कह रहा है, जबकि पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध नहीं है.