Nathwani Inaugurates 1st Own Building of IIM Ranchi

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

Ranchi: Rajya Sabha MP Parimal Nathwani inaugurated the first own building of IIM in Ranchi. As the press release by MP office, 14 Dec 2020 is a landmark in the History of Indian Institute of Management Ranchi. On this auspicious day The Indian Institute of Management Ranchi has got its first building Inaugurated by Mr. Parimal Nathwani Ji, The Hon Member of  Rajya Sabha. The building which is inaugurated today is the fully air-conditioned auditorium of IIM Ranchi. This auditorium is made to accommodate about 650 people at a time with all modern IT facilities of audio-video support. 

किसानों के भारत बंद का बिहार में असर, जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जन अधिकार पार्टी (जेएपी) और वाम दलों के समर्थकों ने किसानों की ओर से बुलाए गए 'भारत बंद' के समर्थन में मंगलवार को पटना में व्यापक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इसके अलावा बिहार के कई हिस्सों में कुछ गड़बड़ी और व्यवधान की भी खबरें सामने आईं। पटना में विपक्षी दलों के समर्थकों ने डाक बंगला चौक चौराहे को ब्लॉक कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।

Sections

सरना धर्म कोड की मांग वृहत झारखंड मांग की तर्ज पर आरंभिक कदम है : सालखन मुर्मू

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

आदिवासी धर्म कोड के लिए कोशिश करने वाले भी आखिर प्रकृति पूजक आदिवासियों की धार्मिक पहचान के लिए ही पहल कर रहे हैं। जो सही है। अत: वे भी हमारे मित्र हैं। उनसे भी निवेदन है कि वे इस समय 6 दिसंबर को आहूत रेल रोड चक्का जाम में सहयोग करें। ठीक उसी प्रकार जैसे पहले कभी बृहद झारखंड प्रांत की मांग की गई थी मगर छोटे झारखंड प्रांत को भी व्यावहारिकता के आधार पर स्वीकार किया गया था और अंततः झारखंड प्रदेश का निर्माण संभव हो सका है। अभी के समय हम बृहद आदिवासी धार्मिक पहचान के सैद्धांतिक आधार के खिलाफ नहीं है। मगर चूंकि व्यावहारिकता में 2011 की जनगणना में दर्ज सरना धर्म लिखने वालों की संख्या 50 लाख से ज्यादा रही है।

रांची: अलग धर्म कोड की मांग पर आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा आहुत छह दिसंबर को राष्‍ट्रव्‍यापी रेल-रोड चक्‍का जाम आंदोलन को सफल बनाने में जुटे सेंगेल के अध्‍यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि आदिवासियों के लिए यह वक्‍त एकजूटता दिखाने का है। अलग अलग नाम से धर्म कोड की मांग कर रहे लोग ऐन वक्‍त एकजूटता दिखाकर सरना धर्म कोड नाम पर आरंभिक सहमति जताएं, ठीक उसी तरह जिस तरह एक समय अलग राज्‍य के लिए वृहत झारखंड के नाम पर लोगों ने केंद्र सरकार पर प्रभाव बनाया था। नतीजतन, छोटा झारखंड ही सही, मिला तो। अब आगे भी हम वृहत राज्‍य की मांग जारी रख सकते हैं। ठीक उसी तरह समय कम होने के कारण 2021 में शुरू होनेवाले मतगण

नीतिश के मंत्री मेवालाल का इस्‍तीफा: तेजस्‍वी ने कहा एक इस्‍तीफे से काम नहीं चलेगा!

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

पटना: बिहार की नई सरकार में शिक्षा मंत्री बनाए मेवालाल चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन पर शपथ ग्रहण के बाद से ही भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर विपक्षी पार्टियां और खास आरजेडी ने सवाल खड़े किए थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन पर कार्रवाई मांग की जा रही थी। इस बीच गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के कुछ ही देर बाद मेवालाल चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी।

Sections

बिहार चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस में इस्‍तीफे की दौर

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

बिहार विधानसभा चुनाव में घटिया प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के अंदर ही कोहराम मचा हुआ है। खबर है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया है। और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी में समीक्षा की मांग तेज हो रही है। पार्टी के कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चुनाव में खराब प्रदर्शन की समीक्षा करने के ऐलान के बाद कई पार्टी नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है।  

Sections

नीतीश सरकार में विभाग बंटे : बीजेपी को 21 और जेडीयु को 20 मिले

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया है। पहली कैबिनेट बैठक के बाद कल शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को उनके मंत्रालयों कr जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सीएम नीतीश कुमार ने पहले की तरह ही गृह अपने पास रखा है। वहीं, सुशील मोदी के पास पिछली सरकार में जितने भी मंत्रालय थे, उनकी जिम्मेदारी बिहार के नए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को सौंप दी गई है।

Sections

नीतीश कुमार ने शपथ ली, तेजस्‍वी यादव ने नीतीश को मनोनीत मुख्‍यमंत्री बताया

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 जीतने के बाद एनडीए की नई सरकार का गठन हो गया है। नीतीश कुमार ने सोमवार 16 नवंबर 2020 को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके बाद बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने शपथ ली। कुल 14 मंत्रियों ने शपथ ली है। 5 मंत्री जेडीयू कोटे से बने हैं तो सात मंत्री बीजेपी के हैं। 1-1 पद हम और वीआईपी को मिला है। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजभवन पहुंचे। तेजस्वी यादव ने नीतीश को बधाई देने के साथ तंज कसते हुए उन्हें मनोनीत मुख्यमंत्री बताया। बताते च

Sections

पंचायत सचिव व लिपिक अभ्यर्थियों और मंत्री पत्रलेख के बीच वार्ता

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

रांची: 4913 पंचायत सचिव व लिपिक अभ्यर्थियों की अंतिम मेघा सूची जारी को लेकर झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख और प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को वार्ता हुई। प्रतिनिधि गुलाम़ हुसैन, रमेश लाला ,सवीती कुमारी, मनीश वर्मा, निहाल शर्मा व अन्य के साथ रांची स्थित कांग्रेस भवन में नियुक्ती पुरा करने को लेकर हुई इस वार्ता में मंत्री बादल ने कहा कि कांग्रेस पंचायत सचिव व लिपिक की नियुक्ति कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिनिधियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि 15 November के पहले कैबिनेट बैठक में विगत 2017 में निकली 3088 पदो के लिए पंचायत सचिव व लिपिक का झारखंड हाई कोर्ट

तेजस्‍वी की सभा में उमड़ती भीड़ से एनडीए में बेचैनी

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

पटना: बिहार चुनाव 2020 के लिए तेजस्वी यादव लगातार सभाएं कर रहे हैं। खास बात ये है कि इनकी रैली और सभा में लोगों की अच्छी खास भीड़ इकट्ठा हो रही है। ऐसे में तेजस्वी यादव काफी उत्साहित हैं। इसी क्रम में तेजस्वी ने औरंगाबाद के गोह की सभा का अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा 'नीतीश की विदाई तय है'। ऐसे में सवाल ये हैं किया वाकई तेजस्वी इस भीड़ को वोट में बदल पाएंगे।

Sections

चिराग पर मोदी की चुप्‍पी से नितीश परेशान!

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

सासाराम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार चुनाव के लिए सासाराम में अपनी पहली रैली की है। इस रैली में पीएम मोदी ने न सिर्फ विपक्ष पर जमकर हमला बोला बल्कि उन्होंने विपक्षी नेता की तारीफ कर RJD से नाराज वोटों को भी NDA में लाने का मास्टर स्ट्रोक लगा दिया है। लेकिन इस रैली की सबसे बड़ी बात ये रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान के रुख पर कोई भी टिप्पणी नहीं की। देखिए पीएम मोदी के भाषण की दस बड़ी बातें।

Sections