कांग्रेसी सरफराज अहमद झामुमो की दहलीज पर खड़े है, हर हाल में गाण्डेय से चुनाव लड़ना चाहते हैं
गिरिडीह: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे ,एकीकृत बिहार प्रेदश कांग्रेस कमेटि के प्रमुख डा० सरफराज अहमद झारखंड मुक्ति मोर्चा में प्रवेश द्वार की दहलीज पर खड़े हैा मौजूदा राजनेतिक परिस्थियों ने उन्हे इस मुकाम पर लाकर खड़े र्किया हैा मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ,झामुमो ,राजद गठबंधन के तहत गिरिहीह जिले की छह विधानसभा सीटों मे से जमुआ सीट कांग्रेस के खाते में और गिरिहीह ,डुमरी ,धनवार एवं गाण्डेय जेएमएम के खाते में गयी हैा शेष बगोदर सीट भाकपा माले उम्मीदवार विनोद सिंह के समर्थन में यूपीए गठवंधन फिलहाल उम्मीदवार देने के पक्ष में नही हैा